कोरोना वायरस वैश्विक महामारी एवं संक्रमण को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार द्वारा आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना के तहत आंगनवाड़ी के माध्यम से दिए जाने वाले गर्म पका भोजन एवं THR के स्थान पर उसके समतुल्य राशि का सीधे बैंक खाता में भुगतान क्या जा रहा है जिसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना अनिवार्य है.
बिहार सरकर आंगनवाड़ी लाभार्थी फॉर्म भरने के बारे में जानकारी:
यह योजना निम्नलिखित केटेगरी वाले ले सकते हैं:
– आंगनवाड़ी केन्द्रो पर रजिस्टर्ड बच्चे
– स्तनपान कराने वाली महिला
– गर्भवती महिला
फॉर्म भरने के लिए आवश्यक जानकारी:
– जिला का नाम
– परियोजना का नाम
– पंचायत का नाम
– आंगनवाड़ी का नाम
– पति का नाम (आधार के अनुसार)
– पत्नी का नाम (आधार के अनुसार)
– आधार नंबर किनका है – पति / पत्नी
– आधार नंबर
– मोबाइल नंबर
– बैंक खाता किसके नाम है – पति / पत्नी
– बैंक शाखा IFSC कोड
– बैंक खाता संख्या
– आंगनवाड़ी के लाभार्थियों का विवरण
बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना का फॉर्म भरने के लये नीचे दिए लिंक पर जाएँ और ऑनलाइन आवेदन करें:
http://164.100.251.19/AanganPublic/APP/Registration.aspx
_______________________
फॉर्म की स्थिति जानने के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और अपने आधार नंबर और ४ अंक का पिन डाले:
http://164.100.251.19/AanganPublic/
_____________
नोट: हमने बिहार गवर्नमेंट आंगनवाड़ी लाभार्थी योजना वेबसाइट से जानकारी लिया है । वेबसाइट के आधार पर फॉर्म भरने की प्रक्रिया को बताया है ताकि फॉर्म भरने में मदद मिल सके। फार्म भरते समय सही विकल्प का चयन करें ताकि किसी प्रकार की रुकावट ना आ सके।